वाराणसी : बांसुरी की सुरीली धुन पर झूमे श्रोता, तबला व पखावज वादन से मोहा मन
वाराणसी। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र तथा भारतीय सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र (आईसीसीआर) की ओर से केंद्र सभागार में क्षितिज शृंखला के अन्तर्गत बांसुरी वादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रसिद्ध बांसुरी वादक डा. हरिप्रसाद पौड्याल ने शास्त्रीय वादन प्रस्तुतियां दीं। वहीं तबला वादक पं. छोटेलाल मिश्र के शिष्य सिद्धार्थ चक्रवर्ती तथा पखावज पर अदित्य दीप ने प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
युवा बांसुरी वादक डा. पौड्याल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से संगीत विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। वे आईसीसीआर के स्थापित पैनल कलाकार हैं तथा वर्तमान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में नाट्यशास्त्र अनुसन्धान केन्द्र में कार्यरत हैं। उक्त कार्यक्रम आईसीसीआर के उपक्षेत्रीय निदेशक, अरविन्द कुमार के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। डॉ हरि प्रसाद ने राग मधुवन्ती में आलाप जोड़ झाला और उसके बाद तीन ताल एवं द्रुत तीन ताल में रचित बन्दिश प्रस्तुत की। उसके पश्चात् राम भजन ठुमक चलत राम चन्द्र एवं अन्त में भैरवी धुन से कार्यक्रम का समापन किया गया।
तबला वादक स्व. पं. छोटेलाल जी मिश्र के शिष्य सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने तबला पर तथा पखावज पर स्व. पं. श्रीकान्त मिश्र के शिष्य आदित्य दीप ने संगत प्रस्तुति प्रदान की। इसके साथ जापान से आए श्री मोगु हीरो अतार्सी ने तानपुरा पर अपनी विशिष्ट संगत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. रजनीकान्त त्रिपाठी, अकादेमिक विद्वान्, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी ने किया। अतिथि स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिजित दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप में प्रो. कृष्णकान्त शर्मा, पूर्व संकाय प्रमुख संस्कृत विघाधर्म विज्ञान संकाय, बीएचयू, वाराणसी, प्रो. स्वरवन्दना शर्मा, वसन्त कन्या महाविघालय, बीएचयू, वाराणसी, प्रो. श्री अम्बरीश चंचल, गायन विभाग, संगीत एवं मंचकला संकाय, बीएचयू, वाराणसी; डॉ. प्रेमनारायण सिंह, पं. ललित कुमार, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुजीत चौबे, डॉ. त्रिलोचन प्रधान, श्री गौतम चटर्जी तथा बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी तथा कलाकार एवं सुधीजन उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।