वाराणसी : शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा तस्कर, कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर से तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध शराब बरामद की गई। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में एसआई देवचन्द्र यादव हेड कांस्टेबल राकेश जयसवाल, राजबीर राम और आरपीएफ के कास्टेबल प्रमोद कुमार यादव के साथ प्लेट फार्म नंबर दो पर निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान पूर्वी छोर पर लगी नाम पट्टिका के पास से एक युवक को पकड़ा। उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर वैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पकड़े गए युवक की पहचान दिव्यम कुमार पुत्र रामबाबू निवासी मोकर दौलतपुर थाना कडौना जिला जहानाबाद (बिहार) के रूप में हुओई। वह शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।