वाराणसी : करेंट से झुलसे लाइनमैन की मौत, मचा कोहराम
वाराणसी। रोहनियां थाना के घमहापुर गांव निवासी संविदा लाइनमैन अरविंद पटेल (30 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। अरविंद दो जून को लोहता के कोटवा छितौनी में पोल पर चढ़कर मरम्मत करते वक्त करेंट की चपेट में आने से झुलस गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरविंद पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसको एक पुत्री है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के साथ ही गांव में कोहराम मच गया। माता उमरज्जी देवी, पिता बैजू पटेल, पत्नी रीनू देवी सहित परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।