वाराणसी : रामनगर बाजार में दिनदहाड़े वारदात, उचक्कों ने लेक्चरर का पर्स उड़ाया
वाराणसी। रामनगर क्षेत्र में उचक्कों का दुस्साहस सामने आया है। दुर्ग रोड स्थित राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज की लेक्चरर फ़िरदौस बानो का पर्स गुरुवार दोपहर उचक्कों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में उड़ा दिया। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
सब्जी खरीदते समय हुई वारदात
प्रवक्ता फ़िरदौस बानो ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे कॉलेज की छुट्टी होने के बाद वह दुर्ग रोड स्थित सब्जी मार्केट गई थीं। सब्जी खरीदते समय उन्होंने अपने बैग में रखे पर्स से पैसे निकालकर दुकानदार को भुगतान किया और पर्स दोबारा बैग में रख लिया। इसके बाद वह रामनगर चौक की ओर बढ़ीं।
रामनगर चौक पहुंचते ही गायब मिला पर्स
जब वह रामनगर चौक पहुंचीं और बैग देखा तो पर्स गायब था। पर्स में लगभग 20 हजार रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे। पर्स के गायब होने का पता चलते ही पीड़िता घबरा गईं और आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस को दी गई तहरीर
घटना के बाद फ़िरदौस बानो ने रामनगर थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है।
बाजार में बढ़ती घटनाओं से चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि रामनगर क्षेत्र के बाजारों में इन दिनों उचक्कों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। भीड़ का फायदा उठाकर ये लोग पर्स और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

