वाराणसी में बदमाशों ने वकील पर किया हमला, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे अधिवक्ताओं ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट थाना अंतर्गत महावीर मंदिर चौराहे पर गुरुवार देर रात मनबढ़ों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित अधिवक्ता शुकवार को थाने पहुंचे। अधिवक्तागण आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान इंस्पेक्टर ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात अधिवक्ता रुद्र प्रताप पाण्डेय महावीर चौराहा के पास राजेश सिंह के ढाबा में खाना खाने गया थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों में मारपीट होने लगी। इंसानियत के नाते हमारे साथी ने दोनों पक्षों में बीच बचाव करने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद कुछ बदमाश युवकों ने अधिवक्ता के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया ।  जिसमें अधिवक्ता रुद्र प्रताप पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गये।

आक्रोशित अधिवक्तागण शुक्रवार को थाने पहुंचे। अधिवक्ताओं ने साथी से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ता अनूप सिंह,सतीश यादव,अखिलेश यादव,आशीष सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story