वाराणसी : लंका पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 51 किलो से अधिक मंझा के साथ दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पतंगबाजी के मौसम में जानलेवा साबित हो रहे प्रतिबंधित चाइनीज और नायलॉन मंझा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना लंका पुलिस ने 51 किलो 90 अंटी प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मंझा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

चोरी-छिपे दुकान में रखा गया था प्रतिबंधित मंझा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरिया तिराहा क्षेत्र में एक पतंग विक्रेता अपनी दुकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मंझा छिपाकर बेच रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना लंका पुलिस टीम ने अचानक दुकान पर छापा मारा। पुलिस को देखकर दुकानदार घबरा गया और बोरे में रखे सामान को ढकने का प्रयास करने लगा।

तलाशी में हुआ बड़ा खुलासा
जब पुलिस ने बोरे और खुले स्थान की तलाशी ली तो दुकान के अंदर काफी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मंझा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान दुकानदार मंझा बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू पटेल, निवासी B32/126 नरिया तिराहा, थाना लंका, उम्र 35 वर्ष और विकास तिवारी, निवासी श्रीराम नगर कॉलोनी, थाना मंडुवाडीह, उम्र 30 वर्ष शामिल हैं। दोनों को 11 जनवरी 2026 को नरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में थाना लंका पर पहले से पंजीकृत मुकदमा संख्या 0024/2026 के तहत अभियुक्तों के खिलाफ धारा 293/125/223 बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5/15 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित मंझा न केवल अवैध है, बल्कि इससे आम नागरिकों, वाहन चालकों और पक्षियों की जान को गंभीर खतरा होता है।

पुलिस टीम की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, समय रहते की गई इस कार्रवाई से संभावित बड़े हादसे को टाल दिया गया। मकर संक्रांति और पतंगबाजी के दौरान इस तरह के मंझे से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं सामने आती हैं।

अभियान आगे भी रहेगा जारी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर सख्त नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में आगे भी अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share this story