मतदान में बनारस पीछे, मंडलायुक्त की काशीवासियों से अपील, घरों से निकलें और करें वोटिंग
वाराणसी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र मतदान के मामले में आसपास के जिलों से पीछे चल रहा है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने काशीवासियों से अपील किया है कि घरों से निकलें और मतदान करें। काशीवासी मतदान में नया रिकार्ड बनाएं, ताकि देश-दुनिया में यह संदेश जाए कि काशीवासी कितने जागरूक हैं।
उन्होंने सुबह से चार घंटे में 28 फीसदी मतदान पर खुशी जताई। इसके लिए काशीवासियों को बधाई दी। कहा कि वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों पर चल रहे मतदान में पीछे चल रहा है। मौसम ने भी आज साथ दिया है, धूप नहीं है। इसलिए लोग घरों से निकलें और मतदान करें। मतदान का नया रिकार्ड बनाएं, ताकि देश-दुनिया में संदेश जाए कि काशीवासी कितने जागरूक और जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता को लेकर जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं, राजनीतिक दलों ने काफी मेहनत की है। अब उस मेहनत को साकार करने का वक्त आ गया है। बताया कि बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए समस्त सुविधाएं की गई हैं। पेयजल, छाया व अशक्त मतदाताओं के लिए भी व्यवस्था कराई गई है। मतदाताओं को बूथों पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
ईवीएम में गड़बड़ी पर मंडलायुक्त बोले, जब सुबह-सुबह मतदान शुरू होता है तो कुछ जगहों पर ईवीएम की गड़बड़ी सामने आती है। इसके पीछे कारण तकनीकी खराबी अथवा मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग होती है। वाराणसी में जहां तीन हजार बूथ हैं, वहां मात्र 22 बूथों पर दिक्कत की शिकायत मिली थी, सभी को तत्काल ठीक करा दिया गया। मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।