वाराणसी : लड्डू-गोपाल की छठी मनाई, लगा छप्पन भोग, वृंदावन के कलाकारों ने प्रस्तुत की राधा-कृष्ण की झांकी
वाराणसी। गोवर्धन पूजा समिति की ओर से नमो घाट के समीप स्थित गोवर्धन मंदिर में रविवार को लड्डू-गोपाल की छठी मनाई गई। इस दौरान विधिविधान से लड्डू-गोपाल का श्रृंगार और पूजन-अर्चन हुआ। वहीं छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन-कीर्तन गूंजता रहा।
जन्माष्टमी के बाद गोवर्धन धाम मंदिर में धूमधाम से कान्हा की छठी मनी। कान्हा को सेठौरा, फलों, मिठाइयों, ओछवानी-पुरी और खीर का भोग लगाया गया। वृंदावन के कलाकारों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। महिलाओं ने डांडिया नृत्य के साथ ही सोहर गीत गाया गया। अंतरराष्ट्रीय लोकगीत गायक डा. मन्नू लाल यादव ने लोकगीत की प्रस्तुति से समा बांध दिया।
गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू ने कहा कि जन्माष्टमी के बाद लड्डू-गोपाल की छठी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कान्हा को छप्पन भोग लगाया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव समेत गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।