वाराणसी : मजदूर के ऊपर गिरा गेट, मौत
वाराणसी। थाना क्षेत्र के भवानीपुर में बुधवार को निर्माणाधीन भवन का गेट अचानक मजदूर के ऊपर गिर पड़ा। इससे उसकी मौत हो गई। बड़ागांव और शिवपुर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर काफी देर तक एक-दूसरे पर टालती रही। बाद में शिवपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
बड़ागांव थाना के सिंगापुर पटेल बस्ती निवासी शिवदास (28) शिवपुर के भवानीपुर में निर्माणाधीन मकान में गेट लगा रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर गेट गिर गया। घायल शिवदास को साथी मजदूर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद शव लेकर साथी मजदूर बड़ागांव स्थित घर चले गए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बड़ागांव पुलिस व शिवपुर पुलिस आपस में उलझी रही। दो बच्चे के पिता शिवदास की मौत से पत्नी समेत अन्य परिजन बेसुध हो गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।