वाराणसी : अचानक गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा मजदूर, हुई मौत
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के उमरहां बाजार में शुक्रवार को दोपहर के वक्त मजदूर गश खाकर अचानक सड़क पर गिर पड़ा। कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। लोगों की मानें तो भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते मजदूर की जान चली गई।
उमरहां निवासी बीरबल (48 वर्ष) किसी कार्य से बाजार गया था। दोपहर में अचानक गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
बीरबल मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालता था। उसके परिवार में पत्नी गिरजा देवी और दो पुत्र तुफानी व रोहित हैं। दोनों पुत्रों की अभी शादी नहीं हुई है। बीरबल की मौत से पत्नी गिरजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

