वाराणसी : अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ागांव क्षेत्र के बौलिया गांव निवासी 55 वर्षीय हृदय यादव की बीती रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वे किसी कार्य से घर से बाहर गए थे, तभी रास्ते में उन्हें एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

हृदय यादव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे पत्नी और पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की अचानक हुई मौत से भविष्य की चिंता और गहरा गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Share this story