वाराणसी : बांह पर काली पट्टी बांधकर कोटेदारों ने किया राशन वितरण, जताया विरोध
वाराणसी। प्रति कुंतल 300 रुपये कमीशन की मांग को लेकर कोटेदार लामबंद हो गए हैं। चिरईगांव ब्लाक के कोटेदारों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्डधारकों में राशन वितरण किया। चेताया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल करेंगे।
इस बाबत ऑल इंडिया फेयर शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गिरीश तिवारी का कहना है कि एक देश एक कार्ड केंद्र सरकार का नारा है। ऐसे में पूरे देश में राशन डीलरों का कमीशन भी एक समान होना चाहिए। जबकि ऐसा नहीं है देश के अलग अलग प्रदेशों में भिन्न भिन्न कमीशन की व्यवस्था है। इसमें सबसे कम कमीशन उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को मिलता है। इससे प्रदेश के 80 हजार कोटेदार प्रभावित हैं।
बताया कि कोटेदारों की जायज मांग को दृष्टिगत रखते हुए बीते दिनों दिल्ली में ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन की बैठक में देश के सभी राशन डीलरों ने प्रति कुंतल 300 रुपये कमीशन की मांग केंद्र सरकार से की। संगठन ने कोटेदारों की मांग को मजबूती देने के लिए दिसम्बर माह में सभी कोटेदार बांह में काली पट्टी बांधकर खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया है। चेताया कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी राशन डीलर्स जनवरी माह में अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।