वाराणसी में चाट दुकानदार पर चाकू से हमला, भाजपा नेता ने कराया इलाज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर कॉलोनी निवासी अमित केसरी (36 वर्ष) पर रविवार की देर शाम चाकू से हमला कर दिया गया। अमित सुसुवाही में चाट की दुकान लगाते हैं। घटना के बाद घायल अवस्था में उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में अमित केसरी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी सोपारू यादव नामक युवक वहां पहुंचा। वह शराब के नशे में था। दुकान पर आते ही उसने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। चाकू लगते ही अमित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। 

सूचना पाकर भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल अमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार करवाया। भाजपा नेता ने बताया, “जैसे ही मुझे घटना की सूचना मिली, मैं तत्काल दुकान पर पहुंचा। वहां देखा कि अमित खून से लथपथ पड़े थे। तुरंत वाहन की व्यवस्था कर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया और साथ ही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।”

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सोपारू यादव ने मामूली कहासुनी के बाद हमला किया था। अमित केसरी का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर को फोन पर सूचना दी थी, जिसके बाद उन्होंने पहुंचकर मदद की।

Share this story