वाराणसी : किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा कल, किसान संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय, हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे किसान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति कोर कमेटी की बैठक रविवार को बैरवन में हुई। इसमें किसान कमेरा समाज के वैधानिक हक-हकूक की रक्षा के लिए 11 मार्च सोमवार को किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा करने का सर्वसम्मत से निर्णय हुआ। इसमें मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, करनाडाड़ी, सरायमोहन और मिल्कीचक के किसानो के साथ रिन्ग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, काशी द्वार, वरूणा विहार, आवासीय योजना, वर्ल्ड सिटी एवं वैदिक सिटी योजना से प्रभावित किसान शामिल होंगे। इस दौरान अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे। 

बैठक में संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा ने कहा कि शासन-प्रशासन की वादाखिलाफी से विश्वास उठ गया है। इसलिए कमेरा समाज अपनी एकमात्र बेटी पल्लवी पटेल से आशा और विश्वास रखा है। वे कमेरा समाज के वैधानिक हक हकूक हेतु हमेशा संघर्ष करती हैं। वाराणसी में साजिश के तहत ट्रांसपोर्ट नगर,  रिन्ग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, वरूणा बिहार, आवासीय योजना, काशी द्वार, वर्ल्ड सिटी एवं वैदिक सिटी के नाम पर कमेरा समाज की उपजाऊ जमीन को हड़पकर उजाड़ने की साजिश रची जा रही है इसका माकूल जबाब देने के लिए किसान कमेरा समाज को रक्षा हेतु संकल्प लेना होगा।

बैठक में दशरथ पटेल, उदय पटेल, रामनरायन,प्रेम पटेल, लल्लू पटेल, मनोज पटेल, राकेश पटेल, मन्नू पटेल, रवि पटेल, जय प्रकाश, विजय नारायण वर्मा, बिरजू पटेल, विजय गुप्ता, उमाशंकर, रमेश पटेल शामिल थे। संचालन दशरथ पटेल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शाह ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story