वाराणसी : अपहरण की घटना का 12 घंटे में खुलासा, आरोपित गिरफ्तार, पीड़िता बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती जोन अंतर्गत थाना सिंधोरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपहरण की घटना का महज 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया। इस दौरान अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

सिंधोरा थाने में दर्ज मुअसं 80/2025, धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत दर्ज अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त मंजीत पटेल पुत्र चन्द्र देव पटेल (निवासी खपड़हवा, थाना बड़ागांव, वाराणसी) को पुलिस ने सटीक सूचना पर मंगारी ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पीड़िता भी आरोपित के साथ सकुशल बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पीड़िता से प्रेम करता है और 14 मई को दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं से वह लड़की को शादी का प्रस्ताव देकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने बताया कि वे दोनों मुंबई जाने की योजना बना रहे थे और बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगारी ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन पकड़ने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

Share this story