वाराणसी : देव दीपावली, छठ पूजा के मद्देनजर तैयार होने लगे काशी के घाट, युद्ध स्तर पर चल रही सफाई
वाराणसी। छठ पूजा व देव दीपावली का पर्व घाटों पर मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर घाटों की साफ-सफाई शुरू करा दी गई है। नगर निगम व घाटों के तीर्थ पुरोहित पंप लगाकर मिट्टी हटवाने का काम कर रहे हैं।
घाटों पर अभी भी काफी मिट्टी जमी हुई है। तीर्थ पुरोहित के आह्वान पर अस्सी घाट पर पोकलैंड भेजा गया है। उससे मिट्टी हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। पिछले कई वर्षों से घाट पर मिट्टी जमी है और यह मिट्टी काफी कड़ी हो गई है। इस कारण इन मिशन को पंपो से हटाया नहीं जा सकता है। घाट के तीर्थ पुरोहित और श्रवण मिश्रा ने बताया कि घाटों पर काफी मिट्टी जमा है और घाटों पर होने वाले विभिन्न त्योहार जैसे देव दीपावली छठ पूजा दीपावली सहित अन्य पूजा घाटों पर लोग आकर करते हैं यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
उन्होंने बताया कि घाट पर निरीक्षण के लिए पहुंचे नगर आयुक्त से मिलकर आग्रह किया गया था कि घाट पर जमा मिट्टी को जल्द से जल्द हटा दिया जाए। इसको ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने एक पोकलैंड अस्सी घाट पर भेजा है। इससे मिट्टी हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि जिन लोगों को मिट्टी की आवश्यकता हो वे घाटों पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और मिट्टी लादकर ले जा सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।