वाराणसी :  बाइक के धक्के से कांवड़िया घायल, कांवड़ियों ने किया हंगामा, पुलिस ने समझाकर कराया शांत 

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी स्थित नेशनल हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर बाइक के धक्के से कांवड़िया घायल हो गया। घटना के बाद कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़िया एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। वहीं समझाकर कांवड़ियों को शांत कराया। 

फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा गांव निवासी अशोक वर्मा (35 वर्ष) अपने आधा दर्जन साथियों के साथ प्रयागराज से जल लेकर बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज चढ़ते ही प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दर्जनों कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

सूचना के बाद मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया। पुलिस के अनुसार कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में बाइक सवार के घुस जाने से हादसा हुआ। कांवड़ियों को समझाकर शांत करा दिया गया। शांति व्यवस्था बनी हुईओ है।

Share this story