वाराणसी : मिर्जामुराद के कमलेश सिंह सम्मानित, प्राकृतिक खेती की दिशा में सराहनीय काम का मिला इनाम
वाराणसी। क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से नामित किसान कमलेश सिंह को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या में "प्राकृतिक खेती" पर आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के हाथों सम्मानित किया गया। प्राकृतिक खेती की दिशा में उनकी ओर से किए गए बेहतर काम का इनाम मिला है। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि अनुसंधान एवम कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। आराजी लाइन विकास खंड के गांव कल्लीपुर गांव निवासी कमलेश सिंह को यह सम्मान उनके द्वारा प्राकृतिक खेती में किए जा रहे सराहनीय प्रयासों के कारण मिला। पिछले कुछ सालों से प्राकृतिक खेती के जरिये कमलेश सिंह अपनी मिट्टी के ऑर्गेनिक कार्बन को बढ़ाने में कामयाब रहे। इस कार्यक्रम में शामिल कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. नवीन सिंह ने कमलेश सिंह को शुभकामना भेंट करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र ने जनपद वाराणसी में पचास से ज्यादा प्राकृतिक खेती के चैंपियन किसान तैयार किए हैं। कमलेश सिंह भी उनमें से एक हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र प्राकृतिक खेती के कार्यक्रम को बहुत ही गंभीरता के साथ आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. श्रीप्रकाश, डॉ. राहुल, डॉ. अमितेश, डॉ. मनीष, डॉ. प्रतीक्षा, प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पियूष के साथ प्रगतिशील किसान शिवम एवम कार्तिकेय सिंह ने कमलेश सिंह को बधाई दी।

