वाराणसी :  एकीकृत कृषि प्रणाली माडल पर उत्कृष्ट कार्य करने का ईनाम, राज्यपाल से सम्मानित हुए कमलेश सिंह 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वाविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से नामित कल्लीपुर गांव के प्रगतिशील किसान कमलेश सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया। एकीकृत कृषि प्रणाली माडल पर उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें सम्मान मिला। 

आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वाविद्यालय अयोध्या के 25वें दीक्षांत समारोह में वहां के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह एवं अपर निदेशक प्रसार डॉ. आरआर सिंह की उपस्थिति में एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल पर उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया। इससे पूर्व में भी कमलेश सिंह को भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद, नई दिल्ली, काशी हिन्दू विश्वाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कई अवसरों पर कृषि क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका हैl 

कमलेश सिंह का एकीकृत प्रणाली मॉडल के साथ प्राकृतिक खेती पर बहुत अच्छा अनुभव है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र रघुबंशी ने कमलेश सिंह को शुभकामना देते हुए कहा कि यह वाराणसी के किसानों के लिए गौरवशाली क्षण है। इस अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ  वैज्ञानिक डॉ. अमितेश, डॉ. राहुल, डॉ. मनीष, डॉ. प्रतीक्षा, डॉ. श्रीप्रकाश, राणा पीयूष व अरविंद ने ख़ुशी व्यक्त की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story