वाराणसी : संयुक्त पुलिस आयुक्त ने लंका थाने का किया निरीक्षण, देखी चुनाव की तैयारी
वाराणसी। संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन ने शनिवार को लंका थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी परखी। वहीं शस्त्रागार, बैरक, रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ त्वरित के निर्देश दिए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने लंका थाने में साफ-सफाई, अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक और मेस का अवलोकन किया। भेलूपुर सर्कल के तीनों थानेदार और समस्त चौकी प्रभारी को विवेचना पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। बैठक में डीसीपी काशी जोन, एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष चितईपुर मनोज मिश्रा समेत सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।