वाराणसी :  10 अप्रैल को धूमधाम से मनेगी झूलेलाल की जयंती, सिंधी सेंट्रल पंचायत करेगी आयोजन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के तत्वाधान में इष्ट देव झूलेलाल जयंती समारोह का हर बर्ष के भांति इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। 10 अप्रैल को झूलेलाल जयंती के साथ ही सिंधी भाषा दिवस पड़ने से समाज के लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है। इस अवसर पर युवा समिति की ओर से सोनिया स्थित अमर नगर कॉलोनी से प्रभात फेरी निकली जाएगी, जो लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर पहुंचकर संपन्न होगी। यह जानकारी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओपी बदलानी ने पत्रकार वार्ता में दी।  

उन्होंने बताया कि इस्माइल परिवार की ओर से वाहन जुलूस भी नगर भ्रमण करते हुए मुख्य मंदिर पर पहुंचेगा। इसके उपरान्त महाआरती के सामूहिक जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम आयोजित होगा। आम भंडारे का आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नगर विभिन्न पंचायतों की ओर से अपने-अपने कॉलोनी व क्षेत्रों में भजन कीर्तन के साथ भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। इसी दिन शाम को लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर से पल्लव के बाद विभिन पंचायतों की अपने अपने क्षेत्रों से प्रभात फेरी निकलकर लक्सा पहुंचेगी। वहीं से एकत्र होकर दशाश्वमेध घाट के प्रस्थान करेंगे। इसमें तामाम सामाजिक संदेशों की झाकी के साथ ही झूलेलाल साई का बराहना भी शामिल होगा। 

इस अवसर जगह जगह प्रसाद वितरण के स्टाल भी लगेंगे। साथ ही पूरे क्षेत्र को विद्युत झालरों से सजाया जाएगा। अन्त में शीतला घाट पर भव्य आरती के साथ मेला संपन्न होगा। झूलेलाल जयंती महोत्सव के अंतर्गत 13 अप्रैल को शुभम् लॉन में भव्य सिन्धी सभयता, संस्कृती को सजोए हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें समाज की महिलाएं व बच्चो की अहम भूमिका होगी। इस दौरान चेयरमैन राजकुमार वाधवानी, को चेयरमैन श्रीचंद पंजवानी, सुरेश वाध्या, महामंत्री हीरानंद लखमानी, कोषाध्यक्ष जय लालवानी आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story