वाराणसी : सांसद आदर्श गांव में लगी जनचौपाल, अधिकारियों ने सुनी समस्या 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेवापुरी ब्लाक के सांसद आदर्श गांव पूरे में बुधवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही इनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। 

जनचौपाल में विभिन्न विभागों की ओर से शिविर लगाया गया था। इसके जरिये विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही किसानों का योजनाओं के लिए पंजीकरण भी कराया गया। परियोजना अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी और ग्राम प्रधान अमरावती मौर्य ने गांव के पांच किसानों को सम्मान निधि से जुड़ने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

चौपाल के दौरान कृषि विभाग की ओर से ड्रोन के जरिये खेतों में दवाइयों के छिड़काव की विधि भी किसानों को दिखाई। इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी आदर्श कुमार, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य, बीडीओ संजय कुमार यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष अवस्थी भी रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story