वाराणसी :  जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा ने की नुक्कड़ सभा, सपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा समर्थन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने चिरईगांव इलाके के गौराकला स्थित श्री गांधी इंटर कालेज में बुधवार को नुक्कड़ सभा की। इस दौरान चंदौली लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा। वहीं केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लेकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि संविधान बचाने, महंगाई, बेरोजगारी पर लगाम, सर्वसमाज के हित के लिए जन अधिकार पार्टी ने इंडिया गठबंधन का साथ देने का निर्णय लिया है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बेतहाशा मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। दलितों, पिछड़ो को दबाया गया। समाज को मुख्यधारा में लाने वाले हमारे संविधान को खत्म करने षड्यंत्र कर रहे हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। वहीं प्रदेश सरकार जब भी कोई नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करती है तो पेपर लीक हो जाता है। यह नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। 

vns

उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक उदयलाल मौर्य,  हीरालाल मौर्य, धनन्जय मौर्य,  अजय उर्फ बबलू मौर्य,  प्रदीप बेनाम मौर्य,  संजय मौर्य,  कैलाश मौर्य, भुल्लन यादव, जसवंत यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story