वाराणसी: जमीयत उलमा-ए-बनारस के नए टर्म का चुनाव संपन्न, हाजी अबुल हाशिम बने जिलाध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। जमीयत उलमा-ए-हिंद (मौलाना महमूद मदनी) की जिला इकाई, जमीयत उलमा-ए-बनारस के नए टर्म के लिए चुनाव जामिया इस्लामिया रेवड़ी तालाब, बनारस में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन हाफिज ओबैदुल्लाह साहब, महासचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन के पर्यवेक्षण में हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ हाफिज अफ्फान की तिलावत-ए-कुरान और हाफिज सुहैब के तराना जमीयत से हुआ। मौलाना मुहम्मद कासिम साहब ने जमीयत के इतिहास और इसकी वर्तमान गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। इस बार वाराणसी जिले में जमीयत की पांच क्षेत्रीय यूनिटों का गठन किया गया है।

चुनाव प्रक्रिया में सर्वप्रथम पांचों क्षेत्रीय यूनिटों की कार्यसमिति के सदस्यों ने मिलकर जिला कार्यसमिति का गठन किया। इसके बाद जिला कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया। इस क्रम में हाजी अबुल हाशिम साहब को जिलाध्यक्ष, मौलाना अहमद शकील साहब को जिला महासचिव, और हाजी मुहम्मद फुजैल साहब को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इसके अतिरिक्त, मौलाना मुहम्मद कासिम साहब और हाजी मंजूर अहमद साहब को उपाध्यक्ष, जबकि मुफ्ती महमूद आलम साहब, मुफ्ती अबू स्वालेह साहब, मौलाना अब्दुल कादिर साहब, और मौलाना रेयाज अहमद साहब को उपसचिव के रूप में चुना गया।

कार्यक्रम का समापन मुफ्ती महमूद आलम साहब की गुफ्तगू और मौलाना मुहम्मद कासिम साहब की दुआ के साथ हुआ।

Share this story