वाराणसी :  सीवर लाइन बिछाने को जलकल ने खोद दी सड़क, नगर निगम सदन की नहीं ली अनुमति 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जलकल विभाग ने नगर निगम सदन की अनुमति के बिना ही ब्राडवे होटल से रविंद्रपुरी की सड़क खोद दी। सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई है। कई लोगों के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। लोगों ने इसकी शिकायत मेयर अशोक तिवारी से की। जांच में पता चला कि इसके लिए नगर निगम सदन से अनुमति नहीं ली गई है। 

मेयर ने जलकल विभाग की कारस्तानी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेहतर ढंग से काम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्लोप का भी ध्यान रखें, वरना सीवर ओवरफ्लो करेगा। नगर निगम अधिनियम के अनुसार बिना अनुमति कोई भी कार्य नहीं कराया जाना चाहिए। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो मानक के अनुरूप काम भी नहीं कराया जा रहा है। 

इस बाबत महाप्रबंधक जलकल एके राजपूत ने कहा कि ठेकेदार को हिदायत दी गई है। जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए काम की निगरानी की जा रही है। कालोनीवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरानी सीवर लाइन चालू है। नई पाइलपाइन बिछने के बाद नए कनेक्शन किए जाएंगे।

Share this story