वाराणसी : जैतपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध देशी शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार
वाराणसी। जैतपुरा पुलिस ने अवैध देशी शराब की बिक्री में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार करते हुए 75 पाउच अवैध देशी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा करीब 15 लीटर बताई गई है। यह कार्रवाई काशी जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और निगरानी में की गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार 7 जनवरी 2026 को थाना जैतपुरा पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ऊँचवाघाट वरुणा कॉरिडोर के किनारे ऊँचवा नाला के पास एक युवक चोरी-छिपे अवैध देशी शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पीले झोले से मिली 75 पाउच देशी शराब
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद पीले रंग के झोले से “विंडीज लाइम” ब्रांड की 200 एमएल वाली 75 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही कारण बताते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया और नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद रहीस पुत्र इश्तेयाक अहमद, निवासी अमरपुर बटोलहिया, थाना जैतपुरा, वाराणसी के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 18 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने उसे 7 जनवरी 2026 को ऊँचवाघाट वरुणा कॉरिडोर स्थित ऊँचवा नाला के पास से गिरफ्तार किया।
आबकारी अधिनियम में दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में थाना जैतपुरा पर मुकदमा अपराध संख्या 005/2026 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम की रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को थाना जैतपुरा पुलिस टीम ने अंजाम दिया, जिसमें थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सरैया सत्यदेव, उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल विजय सरोज और कांस्टेबल रिंकू शामिल रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता की सराहना की है।

