वाराणसी : जैतपुरा पुलिस ने पांच जुआरियों को पकड़ा, ताश के पत्ते और 48 हजार से अधिक नकद बरामद
वाराणसी। जैतपुरा पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से जुए में प्रयुक्त 48,460 नगद, 52 खुले ताश के पत्ते और सीलबंद ताश की एक गड्डी बरामद की। पुलिस आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जैतपुरा थाना क्षेत्र के ईश्वरगंगी पोखरा के पास पीपल के पेड़ के नीचे कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए पांचों जुआरियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रिंस पाठक (चन्दौली), राजेश सेठ (दारानगर), अभिषेक मौर्या (रथयात्रा), दिलीप यादव (कमच्छा) और सुनील श्रीवास्तव उर्फ बच्चा (मिर्जापुर निवासी, हाल पता संजय नगर, जैतपुरा) के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ मु0अ0सं0 178/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राज कुमार, शिवम मिश्रा (चौकी प्रभारी, चौकाघाट), कपिल देव यादव, शिवशंकर यादव, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह तथा फैंटम 24 के कांस्टेबल उत्तम सिंह व उमेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

