वाराणसी : कोदोपुर में बनेगी इंटरलॉकिंग सड़क, राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के कोदोपुर गांव में 3.11 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने विकास परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

गांव के नीलू सोनकर से मनोज सोनकर के मकान तक बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता रामनगर मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने की। इस अवसर पर मंत्री डॉ. दयालु ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गांव-गांव तक तेजी से पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं ही किसी भी गांव के विकास की नींव होती हैं, और भाजपा सरकार इन्हीं सुविधाओं को प्राथमिकता देकर समग्र ग्रामीण विकास सुनिश्चित कर रही है।

vns

डॉ. मिश्र ने कहा कि यह इंटरलॉकिंग सड़क ग्रामीणों के लिए बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी और इससे स्थानीय निवासियों को दैनिक जीवन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की परियोजनाएं केवल भौतिक ढांचे तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि ये गांव के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देती हैं।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जितेन्द्र पांडे, रितेश पाल, गौरव राठी, राजकुमार सिंह, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, जय सिंह चौहान, कंचन निषाद, मंजू देवी, भैयालाल सोनकर, ऋतुराज चौबे, अशोक कुमार, गोविंद मौर्य, आनंद और विक्की शामिल थे।

राज्यमंत्री ने भंडारे का किया शुभारंभ 
राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्रा दयालु माह के अंतिम बड़े मंगलवार को प्रह्लाद घाट स्थित पंचमुखी हनुमान जी के भव्य श्रृंगार, सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण भंडारे में शामिल हुए। भंडारा में सैकड़ो श्रद्धालू भक्तों, आम जनमानस, राहगीर ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी, दिलीप साहनी, राहुल मिश्रा, अशोक चौबे, गौरव राठी, पंचदेश सिंह, डॉ हरदत्त शुक्ला, संजय मिश्रा, संतोष सैनी, सौरभ राय, विवेक श्रीवास्तव, पवन कुमार सिंह, सुशील सेठ आदि ने सहयोग किया। 

Share this story