वाराणसी : घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाएं, अनुदान पाएं, बिजली की बचत कर दोहरा लाभ कमाएं
वाराणसी। जिले के 25 हजार घरो को सोलर रूफटाप से अचछादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको पूरा करने के लिए जनभागीदारी जरूरी है। इस नेशनल पोर्टल के माध्यम से हर घर सोलर रूफ टाफ के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिया जा रहा है। काशी के लिए प्राथमिक्ता के आधार पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
विशेषज्ञों की मानें तो जैसे किसी गाँव में किसान का खेत खाली रह जाता है तो उसकी लगातार क्षति होती है, इस प्रकार अपने काशी शहर में 02 किलोवाट से अधिक विद्युत उपभोक्ता की छत खाली है, तो उसकी न्यूनतम लगभग रू0 2000/- प्रति माह की दर से क्षति हो रही है। इस लिए विभिन्न सरकारी विभागो बैंको, जनप्रतिनिधियो एवं जनपद के समस्त विद्युत उपभोक्ताओ के सहयोग से 25 हजार सोलर रूफ टाप स्थापित किया जा रहा है। उपभोक्ताओ को 03 किलोवाट तक भारत सरकार का अनुदान प्रति किलोवाट की दर से रू0 18 हजार रुपये और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 15 हजार प्रति किलोवाट अधिकतम 30 हजार रुपये प्राथमिकता पर दिया जा रहा है। यदि उपभोक्ता को 02 किलोवाट तक का विद्युत कनेक्शन है तो कीमत लगभग 12 हजार रुपये नेशनल पोर्टल के रजिस्टर वैंण्डर को भुगतान करना होगा। उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से अनुदान प्राप्त हो जाएगा। इससे अधिक किलोवाट के उपभोक्ता अनुदान आदि की विस्तृत जनकारी यूपीनेडा की वेबसाईट www.upneda.org.in पर प्राप्त किया जा सकता है।
संयंत्र की माड्यूल की गारंटी अवधि 25 वर्ष है। उपभोक्ता की लागत लगभग 03 वर्ष में वापस हो जाएगी, शेष 22 वर्षो तक सोलर रूफटाप संयंत्र लगभग 24 हजार रुपये प्रति वर्ष की दर से कुल 528000 का लाभ देगा। इस प्रकार काशी शहर को हरित ऊर्जा प्राप्त होने के साथ-साथ विद्युत कटौती/ विद्युत संकट से हमेशा के लिये राहत होगी। अपने शहर काशी में कोई भी छत खाली नहीं रहे। इस पर 25 हजार सोलर रूफटाप अभियान को सफलतपूर्वक चलाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए यूपीनेडा विकास भवन चतुर्थ तल कमरा नं 405 एवं 406 में मो0नं0 9369672529, 9118861933, 9415609067 पर फोनकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।