वाराणसी : निरीक्षण में समस्याओं की भरमार, चार प्रतिष्ठानों को नोटिस, वसूलेंगे जुर्माना
वाराणसी। जोनल अधिकारी वरूणा पार जोन व सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने पार्षद राजेंद्र यादव के साथ राजाबाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान जलकल विभाग, स्वास्थ्य, सामान्य विभाग, उद्यान विभाग से सम्बन्धित कुल 32 समस्याएं मिलीं। चार प्रतिष्ठानों की ओर से सड़क पर कचरा फेंकने पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी करने के साथ ही जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया।
कई स्थानों पर गलीपिट निर्माण, सीवर बन्द एवं ओवरफ्लो की समस्या पायी गयी। उसे तत्काल ठीक कराने हेतु मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता, जलकल एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया। चार प्रतिष्ठानों की ओर से सड़क पर कूड़ा फेका जा रहा था। इस पर तत्काल क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को नोटिस जारी करते हुए जुर्माना वसूले जाने का निर्देश दिया गया। सहायक नगर आयुक्त ने राजाबाजार वार्ड में स्थित इमलाक कालोनी के पार्को का निरीक्षकण किया। लोगों ने शिकायत किया कि पार्क में तैनात माली नियमित नही आता है, उस सम्बन्ध में उद्यान अधीक्षक को नियमित माली तैनात रहने के लिये पत्र लिखा गया।
अनंता नगर कालोनी में स्थित पार्क में घास, झाड़ियों की कटाई छटाई और राजाबाजार क्षेत्र में ट्यूबवेल रिबोर कराने हेतु सचिव जलकल को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय वरूणापार जोन के जलकल विभाग के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, नगर निगम के अवर अभियन्ता, क्षेत्री स्वाथ्य निरीक्षक आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।