वाराणसी :  इनरह्वील क्लब ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को दी मशीनें, महिलाएं सिलाई सीखकर बनेंगी हुनरमंद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल की तरफ से दो सिलाई मशीन दिया गया है। संस्था की चेयरमैन उषा अग्रवाल ने होटल सूर्या मे आयोजित एक कार्यक्रम मे केंद्र को सिलाई मशीन दिया। 

समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र महिला सशक्तिकरण की दिशा मे अपनी स्थापना से ही कार्य कर रहा है। प्रत्येक वर्ष इस केंद्र की ओर से 40 महिलाओं को सिलाई एवं कढ़ाई मे प्रशिक्षित किया जाता है। एक वर्षीय सिलाई एवं कढ़ाई कोर्स समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र के द्वारा चलाया जाता है। 

समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र कोर्स कोऑर्डिनटोर डॉ आलोक पाण्डेय, आरती विश्वकर्मा सिलाई प्रशिक्षिका, रामजी, राजनाथ पाल नंदलाल कार्यक्रम मे सम्मिलित हो कर सिलाई मशीन प्राप्त किया। केंद्र के निदेशक प्रोफ़ेसोर बिंदा डी परांजपे एवं संकाय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार लाल बाबू पटेल , परियोजना अधिकारी डॉ भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल की चेयरमैन उषा अग्रवाल के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story