वाराणसी : प्रभातफेरी निकाल जन-जन को दिया हिंदू सम्मेलन का निमंत्रण, रामनाम के उद्घोष से गूंजा वातावरण
वाराणसी। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर रविवार को हनुमान बस्ती ओंकारेश्वर नगर के तत्वावधान में प्रभातफेरी निकाली गई। तेलियाना स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई इस प्रभातफेरी में सैकड़ों की संख्या में सनातनधर्मावलंबियों ने भाग लिया। जय श्री राम, हर हर महादेव और वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष से क्षेत्र की गलियां भक्तिमय वातावरण में गूंज उठीं।

प्रभातफेरी का शुभारंभ ढोलक की थाप, झाल-मंजीरे की झंकार और श्रीराम नाम के संकीर्तन के साथ हुआ। श्रद्धालु “श्री राम जयराम जयजय राम” का कीर्तन करते हुए अनुशासित रूप से हनुमान फाटक, बलुआबीर और अंबियामंडी होते हुए श्री शीतला माता मंदिर पहुंचे। पूरे मार्ग में भक्तों का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बन रही थी।
श्री शीतला माता मंदिर परिसर में प्रभातफेरी का समापन श्रीरामरक्षास्तोत्र और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने धर्म और संस्कृति से जुड़ने का संकल्प लिया। प्रभातफेरी के माध्यम से आगामी हिंदू सम्मेलन के लिए बस्ती और मोहल्ला स्तर पर लोगों को आमंत्रित किया गया।
आयोजकों ने बताया कि 21 दिसंबर को अपराह्न 1 बजे से बलुआबीर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सहभागिता करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करना है। इस अवसर पर विष्णुदास, केवल कुशवाहा, संदीप सिंह, संतोष साहू, दयाशंकर त्रिपाठी, नारायण केशरी, नवीन वर्मा, रूपेश वर्मा, दीपक कुशवाहा, जितेंद्र, राजेश, रामेश्वर, चंद्रभूषण, सत्यप्रकाश, मदन, अवधेश, हिमांशु, गोपाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

