वाराणसी : सावन के पावन महीने में श्री मोटे महादेव का भव्य श्रृंगार, भंडारे का आयोजन
Aug 3, 2025, 11:09 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। सावन के पवित्र महीने में श्री मोटे महादेव जी का भव्य श्रृंगार किया गया। विधिविधान से पूजन-अर्चन कर समाज के सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस दौरान दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भंडारे में एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जो भक्तों की गहरी आस्था और उत्साह का प्रतीक रहा।
यह भंडारा पिछले 30 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है, जो स्थानीय परंपरा और भक्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर श्री मोटे महादेव जी के दर्शन किए और भंडारे में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस वर्ष के आयोजन में मुख्य आयोजक राधेश्याम गुप्ता का विशेष योगदान रहा। उनके अथक प्रयासों और सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ।

