वाराणसी : कैंट जीआरपी ने तस्कर को पकड़ा, अवैध शराब बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट जीआरपी ने रेलवे स्टेशन परिसर से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 48 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जीआरपी उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रजोज नागर के नेतृत्व में कांस्टेबल राजेश कुमार, रिजवान, सिपाही सिद्दीक अंसारी और आरपीएफ के सहयोगी उपनिरीक्षक राजेश सिंह द्वारा की गई संयुक्त चेकिंग में एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। वह प्लेटफॉर्म की साइड में एक डार्क ग्रे रंग के बैग के साथ बैठा हुआ था और पुलिस को देखकर सकपका गया।

पकड़ने पर जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से कुल 48 पाउच नाजायज अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद हुए। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत 5760 आंकी गई है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सकु कुरार, पुत्र स्व. रामबिलास यादव, निवासी दबगहा, थाना रखौलीपुर, जिला जहानाबाद (बिहार) बताया। आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 212/25 दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।

Share this story