वाराणसी: फूलपुर में अवैध डिवाइडर कटिंग बनी हादसे की वजह, कार ने ट्रक में मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव में शनिवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। मित्रा गेस्ट हाउस के सामने अवैध रूप से काटे गए डिवाइडर से सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में टाटा पंच कार  के परखच्चे उड़ गए और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार जौनपुर के जलालपुर के रहने वाले अभिषेक यादव को मामूली चोटें आईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक बाइक को सामने आता देख एकदम से उसे बचाने के लिए घूमा, लेकिन अनियंत्रण के चलते उसकी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। दोनों घायलों को अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने डिवाइडर की अवैध कटिंग को हादसे की मूल वजह बताते हुए नाराजगी जाहिर की। ग्राम प्रधान रविंद्र यादव गुड्डू और क्षेत्रीय प्रतिनिधि गौरीश सिंह ने प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से मांग की है कि इस प्रकार की गैरकानूनी कटिंग पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
 

Share this story