वाराणसी : जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण, भू-स्वामी ने वीडीए को दिया प्रार्थना पत्र, कार्रवाई की मांग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के चुरामनपुर गांव निवासी सदन सुंदर पटेल ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर उनकी जमीन में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण चल रहा है। इसका कोई नक्शा नहीं पास कराया गया है। ऐसे में विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई करे। 

उन्होंने बताया कि हरपालपुर में उनकी 6 बिस्वा जमीन है। दबंगई के साथ दूसरे पक्ष की ओर से धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पुनः प्रार्थना पत्र दिया हूं। बताया कि बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस में पहले ही कंप्लेन कर चुके हैं। वहीं प्रशासन से भी शिकायत कर चुके हैं। वीडीए से दूसरी बार शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने विकास प्राधिकरण से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अवैध निर्माण को सील कराने की मांग की है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story