वाराणसी :  तालाब की जमीन पर करवा दिया अवैध निर्माण, नगर निगम ने हटवाया कब्जा, लोगों ने किया विरोध 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। लगभग पौने पांच बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवा दिया। अतिक्रमणकारियों की ओर से तालाब की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा लिया गया था। नगर निगम प्रशासन की कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। नगर निगम प्रशासन की ओर से बोर्ड लगवा दिया गया है। 

नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी राजस्व अनिल यादव के नेतृत्व में उक्त भूमि की पैमाईश करायी गयी, जिसमें पाया गया कि गाटा संख्या-274 में 7.49 बीघा, गाटा संख्या-276 में 3.28 बीघा तथा गाटा संख्या-279 में लगभग 4 बीघा भूमि पर कब्जा किया गया है। कुल अतिक्रमित भूमि लगभग पौने पंद्रह बीघा है। यह भूमि नगर निगम अभिलेखों में ग्राम-पहड़िया, तहसील-सदर, जनपद वाराणसी में उक्त भूमि सारनाथ क्षेत्र में सारंग तालाब के पास भीटा के रूप में दर्ज है, जो सुरक्षित भूमि की श्रेणी में आता है। भूमि पर कुछ अवांछनीय तत्वों की ओर से दुधारू जानवरों को बाधां गया था तथा वहां पर लोगों के द्वारा टैम्पो इत्यादि कई वाहन खड़े किये गये थे, साथ ही कुछ लोगों के द्वारा भूमि पर नींव डालकर मकान बनाने की कार्यवाही की जा रही थी। 

नले

उक्त भूमि पर कब्जे की सूचना प्राप्त होते ही नगर आयुक्त के द्वारा प्रभारी राजस्व अनिल यादव को भूमि पर से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी राजस्व ने तत्काल नगर निगम की अतिक्रमण टीम, प्रर्वतन दल की टीम, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, मय जेसीबी, ट्रैक्टर तथा सारनाथ थाने के पुलिस बल इत्यादि के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। अतिक्रमण हटाते समय कुछ क्षेत्रीय लोगों की ओर से विरोध किया गया। हालांकि नगर निगम प्रशासन ने 4.75 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त करा कर कब्जे में ले लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story