वाराणसी :  आदर्श ग्राम नागेपुर में रोजा इफ्तार पार्टी, मुल्क के अमन-चैन की मांगी दुआ

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के लोक समिति आश्रम में गुरुवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने भारी तादाद में शिरकत कर मुल्क में अमन-चैन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने पर जोर दिया। 

vns

लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली, जहां इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान के साथ बड़ी तादाद में महिलाएं और हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश के सर्वधर्म सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं। साझा संस्कृति मंच के संयोजक फादर आनंद ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सद्भाव को कायम करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाता है।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। कार्यक्रम में आल इंडिया बुनकर फोरम के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम,बबलू अंसारी,कन्हैया राजभर, हिना, सहनाज, मोहम्मद सहजाद, अजहरुद्दीन,सुरेंद्र रावत,मैनब बानो,रामबचन, ,अनीता, सुनील,आशा,सोनी आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story