वाराणसी : 10 फरवरी से चलेगा आईडीए अभियान, फाइलेरिया की दवा खाकर रोग से पाएं निजात
वाराणसी। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में 10 फरवरी से संचालित किए जाने वाले ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान चोलापुर व जैतपुरा में संचालित किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत चोलापुर के जगदीशपुर गांव में फाइलेरिया के बचाव से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ शिवनारायण सिंह एवं सहायक खंड विकास अधिकारी विमल प्रकाश ने किया। इसमें लोगों को अभियान से दौरान दवा खाकर रोग से निजात पाने के लिए प्रेरित किया गया।
अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि “फाइलेरिया से बचाव से लिए 10 फरवरी से अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाएंगी और लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अपने सामने कराएंगी। किसी भी लाभार्थी को यह दवा वितरित नहीं की जाएगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें, जिससे फाइलेरिया मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) यश शर्मा व एएनएम सरोज ने भी लोगों को जागरूक किया।
इससे पूर्व जगदीशपुर प्राइमरी स्कूल के बच्चों के साथ फाइलेरिया जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि 10 से 28 फरवरी तक चलने वाले आईडीए अभियान में लक्षित आबादी को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाएगी। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को नहीं खिलाई जाएगी। एएनएम सरोज ने आईडीए कार्यक्रम, फाइलेरिया बीमारी के लक्षण, बचाव व रोकथाम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम स्वास्थ्य व पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान और सीफार संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी गोपाल यादव, संगीता वर्मा, ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, राशन डीलर पवन कुमार, आजीविका मिशन से अनीता, संगिनी भावना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक, फाइलेरिया नेटवर्क सदस्य सीता, उषा, शीला, इंद्रेश, पीसीआई से सरिता मिश्रा व सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।