वाराणसी : आईएएस सई आश्रित शाकमुरी बने राजातालाब एसडीएम, ग्रहण किया कार्यभार
Sep 23, 2024, 22:02 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। आईएएस सई आश्रित शाकमुरी को राजातालाब तहसील का एसडीएम बनाया गया है। उन्होंने सोमवार को उप जिलाधिकारी का पद ग्रहण किया।
सई आश्रित शाकमुरी मूलतः वारंगल हैदराबाद तेलंगाना के रहने वाले हैं। वाराणसी में अप्रैल 2024 में आए हैं। मई 2023 में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किए थे। बीते दस दिनों से बीडीओ आराजी लाइन के पद पर तैनात रहे। डीएम एस राजलिंगम ने आईएएस सई आश्रित शाकमुरी को एसडीएम राजातालाब बनाया है। न्यायपूर्वक तरीके से कार्य करना इनकी प्रथम वरीयता रहेगी।

