वाराणसी : अमरनाथ यात्रियों के लिए चंदनबाड़ी शिविर में विशाल भंडारा, श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति की पहल
वाराणसी। बाबा बर्फानी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए काशी से एक बार फिर सेवा भाव के साथ बड़ी पहल की जा रही है। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति, वाराणसी की ओर से इस वर्ष जम्मू-कश्मीर के चन्दनबाड़ी आधार शिविर में अमरनाथ यात्रियों के लिए 25वां विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह सेवा शिविर 3 जुलाई से लेकर रक्षाबंधन तक संचालित होगा।
समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि सेवा शिविर में प्रतिदिन लगभग 300 यात्रियों के ठहरने, भोजन, स्वास्थ्य जांच और पूजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। इस शिविर में यात्रियों को बनारसी व्यंजनों जैसे कचौड़ी, जलेबी, ठंडाई, पान के अलावा दक्षिण भारतीय और गुजराती व्यंजन भी परोसे जाएंगे, जिससे उन्हें घर जैसा स्वाद और आराम मिल सके।

भंडारे के लिए पहला जत्था 20 जून को रवाना हो चुका है, जो टेंट लगाने और प्रारंभिक व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। वहीं दूसरा जत्था 28 जून को 70 सेवादारों के साथ समिति के वरिष्ठ सदस्य विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेगमपुरा एक्सप्रेस से चन्दनबाड़ी के लिए प्रस्थान करेगा। रवाना होने से पूर्व 28 जून को सुबह 7:30 बजे लक्सा से एक भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में 300 से 400 बाइकों का काफिला बाबा बर्फानी के प्रतीक शिवलिंग और डमरू दल के साथ शामिल होगा। यह रैली गदौलिया, मैदागिन, चौक होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
सेवा शिविर में यात्रियों के लिए भोजन सामग्री, गर्म कपड़े, मास्क, स्वेटर, साल, जूते-मोजे आदि की भी व्यवस्था की गई है। समिति अब तक श्राइन बोर्ड के माध्यम से 25 से 30 ग्रुपों का सफलतापूर्वक पंजीकरण करा चुकी है, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। इस सेवा कार्य में वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा "दयालु", श्री शांति लाल जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और व्यापार मंडल सहयोग कर रहे हैं।
पान और मिठाई की व्यवस्था क्रमशः छक्कन दादा, राजेश चौरसिया और नंदनी परिवार द्वारा की जा रही है। सेवा समिति ने सभी शिवभक्तों और काशीवासियों से अपील की है कि 28 जून को होने वाली बाइक रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और सेवादारों का उत्साहवर्धन करें।

