वाराणसी :  रामनगर में अचानक गिरा विशालकाय बरगद, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, कई घायल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर- डा. राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर चौक से आगे बाईपास रोड पर शनिवार को बरगद का विशालकाय पेड़ अचानक धऱाशाई हो गया। पेड़ की चपेट में आने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं कई लोग चोटिल हो गए। घायलों ने अस्पताल में इलाज करवाया। 

vns

लोगों ने घटना के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना रहा कि बटेश्वर हनुमान मंदिर के पास विशालकाय बरगद का पेड़ था। लोक निर्माण विभाग की ओर से पेड़ के पास ही खोदाई कराकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी वजह से पेड़ अचानक धराशाई होकर गिर पड़ा। vns

पेड़ की टहनियों के नीचे कई गाड़ियां आ गईं। वहीं आसपास मौजूद लोग भी चोटिल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज कराया गया।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story