वाराणसी :  स्वरोजगार के लिए कारगर है एचआरडीपी पहल, डीएम ने की सराहना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एचडीएफसी परिवर्तन-समग्र ग्रामीण विकास परियोजना" के हैंडओवर समारोह का बुधवार को जमापुर प्राथमिक विद्यालय, पिंडरा में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान बैंक की पहल की सराहना की। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने की अपील की। 

जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्रयास प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। सीडीओ ने बैंक के पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि एचआरडीपी पहल आजीविका का उत्थान कर रही है, स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है। यह समग्र दृष्टिकोण दूसरों के अनुसरण के लिए एक मील का पत्थर साबित होता है। जोनल हेड मनीष टंडन की ओर से मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जोनल प्रमुख ने गणमान्य व्यक्तियों को वाराणसी जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य में बैंक की वित्तीय स्थिति और रैंकिंग के बारे में जानकारी प्रदान किया। 

उन्होंने जिले के विकास में एचडीएफसी परिवर्तन की ओर से किए गए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का समन्वय प्रतिष्ठित एनजीओ पार्टनर के सहयोग से दिव्या सिंह के नेतृत्व में समर्पित सीएसआर टीम ने किया था। इस दौरान बीएसए अरविंद पाठक, जमापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और छात्रों के साथ ही बैंक के क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड कृष्ण मिश्रा, पिंडरा शाखा प्रमुख विनय पांडेय व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story