वाराणसी : अब एक ही नाम से होंगे गृहकर और जलकर के बिल, नगर निगम कराएगा डेटा का मिलान 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गृहकर और जलकर के बिल अब एक ही नाम से होंगे। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने डेटा का मिलान करते हुए दोनों बिलों को एक ही नाम से करने का आदेश दिया है। इससे वसूली की दिक्कतें दूर होंगी। 

नगर में गृहस्वामियों की संख्या 2.20 लाख है। वहीं जलकर के कनेक्शनधारक 1.87 लाख ही हैं। ऐसे में दोनों की अलग-अलग बिल भेजी जाती है। इससे वूसली में दिक्कतें होती हैं। गृहकर के एसेसमेंट के आधार पर गृहकर और जलकर का मूल्य तय होता है। इस नाते बिल एक होने पर सहूलियत होगी। 

दोनों विभागों के लेखाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव बाद यह काम पूरा होगा। दरअसल, दोनों की अलग-अलग बिल जमा कराने के वजह से लोगों को दिक्कत होती है। एक ही नाम से बिल होने से जमा करने में सहूलियत होगी। वहीं नगर निगम को वसूली में भी सुविधा हो जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story