वाराणसी : हरिश्चंद्र घाट के पास दीवार गिरी, डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हरिश्चंद्र घाट के पास भवन की दीवार शनिवार को अचानक गिर गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। वहीं घाट किनारे नावें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान हालात का जायजा लिया। वहीं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 

vns

हरिश्चंद्र घाट के पास कर्नाटक स्टेट के भवन की एक दीवार शनिवार की दोपहर अचानक भरभराकर गिर गई। इसकी चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां हालात का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल मलबा हटाने के निर्देश दिए। 

 

डीएम ने कहा कि गंगा का जलस्तर अब घट रहा है। ऐसे में गंगा घाटों और आसपास की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।

Share this story