वाराणसी के होटल व्यापारी ने लगाया भवन कब्जे का आरोप, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी निवासी होटल व्यवसायी ने महाराष्ट्र निवासी व्यक्ति पर भवन कब्जाने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। व्यापारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उसने नगवा क्षेत्र स्थित भवन को किराए पर दिया था, जहां किराएदार रेस्टोरेंट चला रहा है। खाली करने के लिए कहने पर 30 लाख रुपये मांग रहा है। वहीं एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है।
व्यापारी इंदु भूषण पांडेय पुत्र कमला प्रसाद पांडेय का कहना है कि रितेश राय नामक किराएदार ने शुरू में तीन महीने तक किराया दिया, लेकिन इसके बाद उसने भुगतान बंद कर दिया और अब उल्टे दावा कर रहा है कि भवन उसी का है। उसने अजय कुमार नामक व्यक्ति को भवन दे दिया है, जो रेस्टोरेंट चला रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अजय कुमार जगह खाली करने के एवज में 30 लाख रुपये की मांग कर रहा है और परिवार को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दे रहा है।

व्यापारी का कहना है कि रितेश राय ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनके और उनके पिता के नाम से किराएदारी बनाकर बिजली कनेक्शन और फूड लाइसेंस भी हासिल कर लिया है। इस संबंध में कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें विवाद और तू-तू मैं-मैं की स्थिति स्पष्ट है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

