वाराणसी अस्पताल में धन गबन का मामला, दो पूर्व कर्मचारियों पर केस दर्ज

bhelupur thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में गुरु धाम कॉलोनी स्थित वाराणसी अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ चरण की शिकायत पर अस्पताल के दो पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ धन गबन का मामला दर्ज किया गया है। 

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोहित प्रजापति, निवासी भरपूर लाइन, चुनार, मिर्जापुर और कृष्ण कुमार सिंह, निवासी त्रिपाठी एन्क्लेव, प्रेम नगर, करारी सुलेमान नगर, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (हाल पता: बाबतपुर), अस्पताल के बहिरंग विभाग में काउंटर पर आने वाले मरीजों से शुल्क लेकर रसीद जारी करते थे। 

दोनों कर्मचारियों ने साजिश के तहत अस्पताल के मूल सॉफ्टवेयर में फर्जी पेज तैयार कर रसीदें जारी कीं और चिकित्सक की सलाह के लिए आने वाले रोगियों से धन एकत्र किया। हालांकि, इस धन को अस्पताल के खाते में जमा करने के बजाय, उन्होंने उसे अपने निजी उपयोग में ले लिया। 

शिकायत के अनुसार, पिछले एक वर्ष से दोनों आरोपी छलपूर्वक लाखों रुपये गबन कर चुके थे। इस संपूर्ण मामले का खुलासा 18 जुलाई को हुआ। इसके अलावा, दोनों ने अस्पताल के लेटर पैड का भी दुरुपयोग कर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किए और पैसे लेकर लोगों को वितरित किए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story