वाराणसी :  बेघरों को मिलेगी छत, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का होगा सर्वे 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक में बेघरों को छत मिलने की उम्मीद जग गई है। जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का सर्वे कराया जाएगा। इस बार पात्रता की जांच नए मानकों के अनुरूप होगी। इस सम्बंध में कर्मचारियों-जनप्रतिनिधियों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश और मानक की जानकारी दी जाएगी। वहीं वाल पेंटिंग भी कराई जाएगी। 

योजना के प्रचार-प्रसार के लिए गांवों में वाल पेंटिंग कराई जाएगी। ताकि प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र आवेदन कर सकें। पात्रता जांच के बाद पात्र और अपात्र लाभार्थियों के नामों की सूची हर गांवों में प्रदर्शित की जाएगी। ब्लाक मुख्यालय चिरईगांव पर 27 अगस्त को ब्लाक प्रमुख, ग्रामप्रधान, बीडीसी, ग्रामपंचायत सचिव, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक आदि की बैठक होगी। 

सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के यहां से एक निर्देश पत्र आया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024 के सर्वे के बारे में नए मानक निर्धारित किए गए हैं। इसके बाबत सभी को जागरूक कर पात्र लाभार्थियों के चयन किए जाने हैं। नए पात्रता मानक में दो पहिया वाहन स्वामी,फ्रीज, लैण्डलाइन होने पर लाभार्थी अपात्र नहीं माने जाएंगे। शेष मानक पूर्ववत हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story