वाराणसी : होमगार्ड जवानों ने निकाली तिरंगा रैली, डीएम ने किया रवाना, हर घर तिरंगा अभियान को करेंगे जागरूक
वाराणसी। होमगार्ड जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट से तिरंगा रैली निकाली। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जवान शहर में भ्रमण कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बाबत लोगों को जागरूक करेंगे।
रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर जिला जेल चौकाघाट तक गई। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष किया। तिरंगा यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मंडलीय कमांडेड होमगार्ड गिरीशचंद्र कटियार ने जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत होमगार्ड जवानों ने रैली निकाली। जिला प्रशासन की ओर से पांच लाख तिरंगा लोगों में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए ग्रामीण व शहरी स्तर पर अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं। इनके नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्हें अभियान की सफलता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान जिला कमांडेंट बृजेश कुमार मिश्रा, एडीएम आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार, कंपनी कमांडर नित्यानंद पांडेय, रामनरेश राम, ओमप्रकाश, जयप्रकाश यादव, प्रदीप सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।