वाराणसी : रामनवमी पर निकाली हिन्दू एकता शोभायात्रा, हुआ धर्मध्वज पूजन और शंखनाद 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हिंदू जनजागृति समिति की ओर से रामनवमी के अवसर पर बुधवार को हिंदू एकता शोभायात्रा निकाली गई। धर्मध्वज पूजन व शंखनाद से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से माहौल राममय हो गया। 

शोभायात्रा मैदागिन चौराहे से आरंभ होकर नीचीबाग चौक, बासफाटक, दशाश्‍वमेध चौराहे से होते हुए चितरंजन पार्क में जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में अनेक हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तथा श्रीराम भक्त शामिल हुए। यात्रा में शामिल लोग श्रीराम जय राम जय जय राम’ का नाम जप कर रहे थे। वहीं जय श्रीराम का उद्घोष भी गूंजता रहा। इस दौरान श्रीरामजी की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई। काशी विश्‍वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर श्रीराम रचित शिव स्तुति का पाठ किया गया। 

vns

यात्रा के समापन में हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश तथा बिहार के समन्वयक विश्‍वनाथ कुलकर्णी ने बताया कि अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर की स्थापना श्रीराम राज्य के अवतरण का संकेत है। श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर सभी संगठित होकर रामराज्य के लक्ष्य को साकार करने का संकल्प लें। उन्होंने आह्वान किया कि सभी रामभक्त प्रतिदिन ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का नामजप करें एवं राष्ट्र तथा धर्मकार्य हेतु 1 घंटा समय दें।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story